Nothing Phone 3 : क्या है नया?

Team Alert
5 Min Read

Nothing Phone 3: जैसा की खबरें आ रही हैं नथिंग हाल ही में अपना नया फोन नथिंग फोन 3 मार्केट में लाने वाला है परंतु अगर देखा जाए कि नथिंग द्वारा 2023 में नथिंग फोन 2 रिलीज किया गया था परंतु उसके बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे नथिंग फोन ने प्रीमियम फोन से 2 साल की छुट्टी ले ली हो लेकिन हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कंपनी ने फ्लैगशिप कैटेगरी में नथिंग फोन 3 जल्द ही मार्केट में लाने की बात कही है।

Nothing Phone 3 : क्या है नया?

क्या है नया?

अगर बात की जाए किसी फोन के डिजाइन की तो यह अपने आप में एक विवादास्पक पहलू रहता है क्योंकि हर व्यक्ति इस मामले में अलग-अलग सोच रखता है लेकिन आपने अगर नथिंग फोन के डिजाइनर को करीब से देखा होगा तो आपने यह महसूस किया होगा कि हर श्रेणी के फोन में ग्लिप्स लाइट और स्क्वायर डिजाइन में आपको ट्रांसपेरेंट बैक दिया जाता है। ग्लिप्स लाइट के बारे में हर व्यक्ति अलग-अलग तरह के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू बताता है परंतु यह अपने आप में एक अलग पहचान स्थापित करता है और कंपनी के फोन में एक यूनिक फॉर्म फैक्टर लेकर आता है कंपनी का यह फोन 12/256gb, 16/512gb के वेरिएंट में आ सकते है।

Nothing Phone 3 : क्या है नया?

Nothing Phone 3 : Specification

नथिंग फ़ोन (3) में नॉन-LTPO 6.67” 120Hz OLED डिस्प्ले है और एलीट की जगह स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 है। ट्रिपल 50MP कैमरे में एक बड़ा 1/1.3” मुख्य सेंसर है, लेकिन 3x पेरिस्कोप में फ़ोन (3a) प्रो (1/2.75” बनाम 1/1.95”) की तुलना में एक छोटा सेंसर है। बैटरी दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में 5,150mAh और भारत में 5,500mAh की है – किसी भी मामले में आप 65W Wierred  और 15W वायरलेस चार्जिंग में उपलब्ध होगा। धूल और पानी से बचाव अब तक के किसी भी नथिंग फ़ोन में सबसे अच्छा रहा है, लेकिन खबरों के। मुताबिक इस फोन में आपको केवल IP68 का सर्टिफिकेशन देखने को मिलता है। नथिंग जैसी कंपनी से आपको यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होती कि वह इस तरह की सर्टिफिकेशन के साथ में अपना प्रीमियम फोन लॉन्च करेगी।   

अब तक यह देखने में आता रहा है कि नथिंग अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले में कम दाम और बेहतर फीचर के साथ में ही फोन मार्केट में लाती थी परंतु इस बार कंपनी ने कुछ हटके करने की कोशिश की है। वैसे फोन के बैक पैनल की बात की है तो इस बार आपको इसमें डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले में देखने को मिलेगा जो अपने आप में एक नया फीचर है।

Nothing Phone 3 : क्या है नया?

Display And Camera Feature

कंपनी के द्वारा 6.7 इंच का 1.5K OLED क्वालिटी का डिस्प्ले मिल सकता है जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 1920Hz PWM डिमिंग और 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। हालांकि पिछले मॉडल में आपको पता ही है कि कंपनी के द्वारा 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले उपलब्ध कराए गया था जिसके मुकाबले में यह एक बड़ी अपडेट होगा।
वहीं अगर बात की जाए इसके बैक पैनल की तो कंपनी के द्वारा ग्लिप मैट्रिक्स डिजाइन एक बार फिर से नजर आएगा जो कि अपने अलग अंदाज में आपको पसंद आ सकता है। कंपनी के द्वारा इस बार स्नैपड्रेगन एलिट प्रोसेसर को इस्तमाल न करते हुए नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 4 चिपसेट का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो सिंगल कोर में 2076 और मल्टी कोर में 6577 antutu स्कोर देखने को मिल जाते है।
वही नथिंग के सीईओ कॉल पी के मुताबिक नया चिपसेट CPU परफॉर्मेंस 36% और GPU परफॉर्मेंस में 88% और APU में 60% तक बेहतर होगा जो कि मौजूदा समय में स्मार्टफोन कम दाम में प्रतिस्पर्धा में बनाए रखेगा।

Software And Price

कंपनी इस फोन को 5 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 7 साल के सुरक्षा पैच के साथ मार्केट में उतारना चाहती है। लीक्स के अनुसार नथिंग फोन 3 की शुरुआती कीमत $999 की हो सकती है जिसे अगर हम भारतीय करेंसी में बदलें तो 80000 के करीब होगी है।
परंतु कुछ खबरों के मुताबिक हो सकता है कंपनी इसको भारत में कम दाम पर भी उपलब्ध करा सकती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *