कैंनरा बैंक की ये घोषण बदल सकती है आपकी Banking Habit को। ऐसा भी हो सकता है व्यस्त दिनचर्या होने के कारण अभी तक आपको इस अपडेट के बारे में पता ही ना चला हो। पर चिंता ना करें हम आपको बताएंगे कि कैंनरा बैंक की किस घोषणा से आपको लाभ मिलेगा।
कैंनरा बैंक की घोषणा
New Delhi: Canara Bank की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की गई है अक्सर देखने में आता है कि बैंक अपने ग्राहकों के खाते में अनचाही धनराशि काटते रहते हैं परंतु इस बार केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए यह घोषणा कर है कि अब से सभी बचत खातों पर न्यूनतम शेष राशि न रखने पर लगने वाले शुल्क को हटा दिया है। बैंक का ये नियम संपूर्ण भारत में केवल केनरा बैंक की शाखाओं में एक जून से लागू हो गया है। इस नियम के लागू होने के बाद ग्राहकों को अपने बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि रखने के झंझट से छुटकारा मिल गया है।
आपको बता दें की इससे पहले सभी ग्राहकों को तय धनराशि अपने खाते में रखनी पड़ती थी। जो ग्राहक भूल या गलती से न्यूनतम धन राशि को बनाए नहीं रखते थे उनपर बैंक के माध्यम से पेनल्टी भी चार्ज की जाती थी। जिससे गरीब जनता को काफी मुश्किलों का सामन करना पड़ता था। बैंक ने अपने इस फैसले को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। बैंक के इस फैसले का सभी तरफ से सराहना की जा रही है। बैंक के इस फैसले का सीधा असर वेतन भोगियों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों एवं सामान्य जन मानस पर सकारात्मक रूप से देखा जा सकता है।
अन्य बैंक का हाल
कैंनरा बैंक की तरह ही अन्य बैंकों के ग्राहक भी ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनका बैंक भी बचत खाता धारक ग्राहको को न्यूनतम राशि की सीमा से छूटकारा देंगे। आइए जानते हैं कि अन्य बैंक में बचत खाते के ग्राहकों को कितनी न्यूनतम धनराशि रखना जरूरी है।
BANKS | Minimum Balance Requirements |
---|---|
SBI | NO MIMIMUM BALANCE REQUIRE |
PNB | Rural, Rs.500/- Semi- Urban, Rs.1000/- Urban, Rs.2000/- Metropolitan Rs.2000/- |
Bank of Baroda | Rural: Rs.500 Semi-Urban: Rs.1,000 Urban/Metro: Rs.2,000 |
HDFC Bank | Rural: Rs.2,500 Semi-Urban: Rs.5,000 Urban/Metro: Rs.10,000 |
ICICI Bank | Rural: Rs.1,000 (gramin branches) or Rs.2,000 (rural branches) Semi-Urban: Rs.5,000 Urban/Metro: Rs.10,000 |
Union Bank of India | Rural: With Cheque Book – Rs.250 Without Cheque Book – Rs.100 Semi-Urban: With Cheque Book – Rs.500 Without Cheque Book – Rs.250 Urban/Metro: With Cheque Book – Rs.1,000 Without Cheque Book – Rs.500 |
Axis Bank | Rural: Rs.2,500 Semi-Urban: Rs.5,000 Urban/Metro: Rs.12,000 |
Bank of India | Rural: Rs.500 for Savings Bank Ordinary Account Rs.5,000 for BOI Star Mahila SB Account Rs.10,000 for BOI Star Senior Citizen SB Account |