दीपिका उर्फ फैजा इब्राहिम आज कल अपने सोशल मीड़िया Tweet को लेकर वायरल चल रही हैं। इससे पहले पहले भी वो अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी रही थी।
आइए जानते है आखिर क्यों दीपिका आजकल Trend कर रही हैं।
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें दीपिका कक्कड़ का नाम जरूर शामिल होता है बीते कई दिनों से अपनी को लेकर वह चर्चा का विषय बनी हुई है मंगलवार यानी सत्ताईस मई देर रात सोशल मीडिया पर एक Latest Post Share कर दीपिका ने इस बात की जानकारी दी है कि वह Liver कैंसर का शिकार हो गई है Stage 2 पर उनकी कंडीशन बनी हुई है उनकी Health कैसी है , आई ,
जानते हैं इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के चाहने वालों को मायूसी हाथ लगी है और वह ससुराल से मारका शो की अदाकारा की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं Cancer और Celebs का नाता काफी पुराना यह खतरनाक बीमारी सितारों की जिंदगी में कालेसाए की तरह आती है और इस बार निशाना दीपिका कक्कड़ बनी है दीपिका अपने Official Instagram Handle पर Liver Cancer के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है।

“जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि बीता समय हमारे लिए काफी मुश्किल भरा रहा है पेट के ऊपरी भाग में काफी दर्द बना हुआ था जिसको लेकर Hospital के चक्कर लगा रहें हैं। जांच के बाद पता लगा की एक टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर मेरे लीवर में बन गया है यह एक कैंसर का लक्षण है सच बताऊं तो यह मेरे और मेरी Faimily के लिए एक मुश्किल वक्त है , लेकिन मैं निराश और हताश नहीं हूं खुद को Positive रखा है ताकि मैं इस गंभीर बीमारी से जीत हासिल कर सकूं मुझे और मेरे परिवार को आपकी दुआओं की जरूरत है ईश्वर पर भरोसा है की मैं इससे बाहर निकलूंगी।
इस तरह से दीपिका कक्कड़ ने liver Cancer से पीड़ित होने को लेकर हमें जानकारी शेयर की है उनके इस पोस्ट पर तमाम सेलेब और फैंस उनकी हिम्मत बड़ा रहे हैं। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 में दीपिका ने शिरकत की थी 2018 , 2019 के Session में उन्होंने घर के अंदर शानदार खेल खेला था जिसके दम पर वह Bigg Boss के विनर का ताज उनके सर पर सजा था। कुछ समय पहले दीपिका ने फरा खान की सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में भी भाग लिया था।
लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं जब उनकी तबीयत अचानक इतनी खराब हो गई हो। इसे पहले भी Big Boss में तबीयत खराब होने के चलते वो शो बीच में ही छोड़ चली गई थी। दीपिका के अलावा हिना खान भी कैंसर से पीड़ित है और इस बीमारी से जूझ रही हैं। आइए जानते हैं और कौन से Celebs इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित रहे हैं।
अभिनेता जो हो चुके है कैंसर का शिकार !
मनीषा कोइराला
डिम्बग्रंथि कैंसर
सोनाली बेंद्रे
ब्रेस्ट कैंसर
हिना खान
ब्रेस्ट कैंसर
संजय दत्त
फेफड़ों का कैंसर
युवराज सिंह
फेफड़ों का कैंसर