New Baja Qute 2025 : सिर्फ 3.61 लाख में !

Team Alert
3 Min Read
New Baja Qute 2025 : सिर्फ 3.61 लाख में !

New Bajaj Qute 2025: बजाज की तरफ से चार सीटों वाली यह गाड़ी पहले से मार्केट में उपलब्ध थी मगर Commercial Vehicle और A.C. ना होने के कारण लोग इसे लेना पसंद नही करते थे। परन्तु जैसा कि मार्केट में खबरें आ रही हैं कि बजाज ने इसकी कमीयों की तरफ ध्यान देते हुए इसका नया मॉडल मार्केट में लांच करने की प्लेनिंग कर ली है। आगर आप भी इसे लेना चाहते थे पर इसकी कमीयों के कारण इसे ले नहीं पा रहे थे तो आपके लिए यह अपडेट खुश करने वाली है।

Specification :

विशेषताविवरण
Fuel TypePetrol/ Petrol+CNG
Transmission5-Speed/Manual
Mileage37 – 43 KM/L
Tank Capacity8.0 L
Seating4 Seater
AirbagsYes
Base VariantPetrol
Top VariantCNG
Body TypeQuadricycle
New Baja Qute 2025 : सिर्फ 3.61 लाख में !

New Bajaj Qute 2025 में क्या है खास

New Bajaj Qute 2752 MM लंबी, 1312 MM चौड़ी और 1652 MM उंची है। दिखने में Stylish और Attractive होने कारण सड़क पर सुदंर दिखती है। क्यूट में 1925 एमएम लंबा व्हीलबेस जो तेज गती में पर इसे अधिक स्थिर बनाता है। पीछे की सीट पर बेहतर लेगरूम देखने को मिल जाता है। इस बार गाड़ी में आपको A.C. भी देखने को मिल जाता है। जिसका प्लेसमेंट कम्पनी ने गाड़ी के अगले हिस्से में किया है। गाड़ी में A.C. आने के कारण पहले जहां Luggage (20 लीटर) रखा जाता था वो जगह अब A.C. ने ले ली है। अब गाड़ी में आप कोई भी Luggage Space पहले की तरह देखने को नहीं मिलती।

New Baja Qute 2025 : सिर्फ 3.61 लाख में !

New Bajaj Qute 2025 का Ground Clearance

क्यूट के बेस मॉडल में R12 टायर साइज लगा होगा। अगर बात करें इसके टॉप माडॅल की इसमें भी आपको R12 टायर ही मिलेगा। बड़े पहियें होने के कारण इसमें आपको बेहतरीन हैंडलिंग और स्टाइल मिल जाएगी। हालांकि, ये सब फिचर पाने के लिए आपको अधिक रूपए भी देने पड़ सकते है। गाड़ी की कीमत पहले से ही कम है तो आप इसमें ज्यादा फिचर की उम्मीद नहीं कर सकते। इस सेगमेंट यह इकलौति गाड़ी है जो आपको मिलती है। अगर आप भी इंटरसीटि ट्रैवल करते हो अधिक माइलेज ही आपकी इच्छा है तो ये गाड़ी आपके लिए है।

BAJAJ Qute CNG Engine Specs

New Baja Qute 2025 : सिर्फ 3.61 लाख में !

BAJAJ Qute विशेष रूप से 0.4L CNG इंजन के साथ उपलब्ध है जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 4000rpm पर 11PS की अधिकतम शक्ति और 4000rpm पर 2Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। 5-स्पीड MT के साथ 0.4L CNG (1 वेरिएंट) जानना चाहते हैं कि 2025 BAJAJ Qute में क्या पावर है? आइए इसके इंजन स्पेक्स के विवरण को देखते हैं, जिसमें Displacement, Power, टॉर्क, ईंधन दक्षता और ट्रांसमिशन विकल्प शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *