Wednesday Season 2 की रिलीज की तारीखः डार्क Comedy Web Series को पसंद करने वाले लोगो के लिए खुशखबरी Netflix की तरफ से आ रही है। Tim Burton के द्वारा र्निदेशित एडम्स फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते Netflix ने इसका Season Two लाने की तारीख बता दी है। आइए इसके बारे में और जानते हैं।
Wednesday Season 2 release date:
Wednesday season 2 : अगर आपने वेडनेसडे सीजन 2 देखा है तो में आपको पहले ही बता देता हूँ कि यह season पिछले season से अलग होने वाला है। तो चलिए हमारे साथ आज हम बात करते हैं Wednesday Season 2 के बारे में।
जैसा कि इसके trailer से देखा जा सकता है कि इसकी सिनेमेटो ग्राफी पिछली बार की तरह ही रहेगी क्योंकि इस बार भी इसका डायरेक्श Tim Burton के द्वारा किया जा रहा है। हालांकि सुनने में ये आ रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार Netflix को इस वेब सीरीज पर पूरा कंट्रोल चाहता था।
Netflix Tim Burton पर लगातार दबाव बनाए हुआ था कि वो इस सीरिज को भी पिछली बार की तरह एक Teenage Romantic Comedy जोनर में ही बनाए जो कि इस फ्रेंचाइजी को शायद बरबाद भी कर देता। पर thank God ये सब drama और आगे नहीं बढ़ा।


Showrunners और कार्यकारी निर्माता Al Gough और Miles Millar ने Netflix के Tudum को बताया कि इस सीज़न में, Wednesday की यात्रा अधिक डार्क और अधिक सघर्ष पूर्ण रहेगी है, “वह अपने परिवार, दोस्तों, नए रहस्यों और पुराने विरोधियों से निपटती है, जो उसे ना पसंद नेवरमोर स्कूल में एक और साल बिताने में प्रेरित करती है।”
इस बार दशकों उम्मीद है कि इस वेब सीरीज में डार्क और गोथिक लुक मिलेगा जैसा कि आपको Tim Burton की फिल्में होती है। कुछ कैरेक्टर इस वेब सीरीज में बने हुए है जैसे कि वेडनेसडे, एमा मूर्स, हंटर डोहान, द हाइड जो कि पहले की कहानी में सेकेंडरी विलन था। इसके साथ साथ हमें इस बार वेडनेसडे का भाई भी देखने को मिलेगा। लेकिन सब कुछ इतना भी अच्छा नहीं है जितना दिख रहा है क्योंकि Netflix चाहता है कि इस वेब सीरीज को दो पार्ट में लॉन्च किया जाए। जहां पहला पार्ट 6 अगस्त और दूसरा पार्ट 3 September को उतारे जाएंगे।