Mahindra B6e जैसे Looks टेस्ला जैसे Feature कल ही लांच हो रहीं है ये कार

Team Alert
3 Min Read
Mahindra BE 6 जैसे Looks टेस्ला जैसे Feature कल ही लांच हो रहीं है ये कार

अगर आप भी टाटा हैरियर लेने का विचार बना रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है टाटा मोटर्स द्वारा 3 जून 2025 को भारतीय मार्केट में हैरियर के इलेक्टिक वर्जन लांच करने की उम्मीद है। हालांकि टाटा मोटर्स ने इसके वेरिएंट के बारे में अभी तक कोई भी खुलासा नही किया है परन्तु उपलब्ध सुचना के अनुसार Tata Harrier EV के तीन वेरिएंट मार्केट में लांच हो सकते है। इसकी अनुमानीत लागत 24 से 28 लाख हो सकती है। आइए इस विषय पर और चर्चा करते है।

Tata Harrier EV Variant Details

VariantsSpecifications
Upcoming XM
Electric, Automatic, 500 km
Upcoming XZ
Electric, Automatic, 500 km
Upcoming XZ Lux
Electric, Automatic, 500 km

क्या खास है Tata Harrier EV में

भारतीय मार्केट में ये कोई पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है पर लोगों को इसके लुक्स और इसकी दमदार परफार्मेंस पसंद आ रही है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने केरल की दुर्जेय एलीफेंट रॉक पर चढ़ते हुए एक हैरान करने वाली वीडियो अपने हैंडल से शेयर की थी। वीडियों में इसके द्वारा 34 डिग्री के असंभव झुकाव को आराम से पार कर लिया गया। इसी वीडियों में टाटा मोटर्स ने इसके कुछ ऑफ रोड फीचर्स को लोगो के सामने पेश किया। कपंनी के द्वारा QWD (Quad Wheel Drive) Setup रोड फीचर के रूप में लाया गया है।

Tata Harrier EV Variant Details

FeatureHarrier EV
Fuel TypeElectric
Driving RangeSingle Charge 500 km
TransmissionAutomatic
ABSYes
Airbags7 Airbags as Standard
360 Degree cameraYes
ADASLevel 2 ADAS
Torque500 Nm

Tata Harrier EV: Interiors & Features

अगर टाटा हैरियर के इंटिरीयल की बात करें तो इसके अंदर आपको व्लैक फिनींश के साथ साथ ऐंटरटेनमेंट के लिए 10 जेबीएल के प्रीमियम स्पीकर देखने को मिलेंगे। वायरलेस एंड्रोइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, इन-बिल्ट नेविगेशन, पावर्ड टेलगेट, एम्बिएंट लाइर्टिंग और एडवांस कनेक्टेड कार तकनीक जैसी अन्य सुविधाएँ भी होने की उम्मीद है। कुछ यूनिक एवं एडवांस तकनीक जैसे व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग आदि सेगमेंट फस्ट फिचर भी मिलेंगी।

कितना चलेगी!

खैर ये कार अभी तक रोड़ पर नहीं आई है पर टाटा मोटर्स ने जो विडियों शेयर किया है उसको अगर ध्यान से देखा जाए जो कुछ डिटेल इसके बारे में निकल कर आ रही हैं। खास तौर पर रेंज, जहां हैरियर ईवी का इंस्टूमेंट क्लस्टर 90% SOC (स्टेट ऑफ चार्ज) के साथ 560 किमी की रेंज दिखाता है। 88% SOC के साथ 550 किमी की रेंज और 85% SOC के साथ 525 किमी की रेंज भी देखी जा सकती है टाटा मोर्टस के द्वारा इसके 600 किमी रेंज का दावा किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *