क्या आपने अभी अभी एक नया Corporate/ Business Account SBI में खोला है और आपना जानना चाहते हैं कि आन-लाईन योनो पोर्टल पर नए अकाउंट को कैसे Register करें तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है हम आपको को Step by Step प्रोसेस से बताएंगे की कैसे आप भी घर बैठे-बैठ अपना नया अकाउंट योनो पोर्टल एवं योनो कारपोरेट एप पर Resgister कर पाएं। आर्टिकल को पूरा पढ़े एवं ध्यान रहे कोई भी सूचना को अधूरा पढ़ कर ना करें।
Process में काम आने वाले Documents और Device
- बैंक डिटेल जैसे बैंक द्वारा दि गई खाता संख्या या चैक बूक
- बैंक द्वारा दिया गया खाते का डेविड कार्ड
- कम्प्यूटर या मोबाईल
Step 1
पोर्टल OTP Generate करें।
- अब अपके सामने दो आप्शन है एक सिंगल यूजर (जो लोग एकल मालिकाना व्यवसाय चलाते है) और दूसरा मल्टी यूजर (जिसमें कई हिस्सेदार होते है जो सह खातेधार के रूप में पंजीकृत है) खाता। सामान्य रूप से लोग सिंगल यूजर खाता ही खुलवाते हैं आपका खाता अगर सिंगल यूजर है तो Proceed button पर click करें।
- नया Page खुलने पर बैंक द्वारा दिया गया खाता संख्या डालकर Verify पर Click करें। Account Verify करना जरूरी है इसके बाद Proceed Button पर Click करें।
- बैंक में दिए गए मोबइल नम्बर पर OTP आएगा जिसे आपको पोर्टल पर डालना होगा। OTP डालकर Proceed Button पर Click करें।
Step 2
YONO Portal खोलें।
Step 3
पोर्टल पर सूचना की जांच करना।
- इस पेज पर आपका खाता संख्या, नाम, पेन नम्बर, ई मेल आईडी, पता आदि की जांच कर Proceed Button पर click करें।
- इस पेज पर आपके समाने दो Option है पहला डेविड कार्ड से Registration दूसरा फार्म डाउनलोड कर बैंक शाखा में देना। अगर आप फार्म भरकर बैंक शाखा में देना चाहते है तो दूसरे Option पर क्लिक करें। अन्यथा पहले आप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
Step 4
Reference Number Generate करना।
- इस पेज पर बैंक द्वारा दिए गए डेविड कार्ड की सूचना जैसे कार्ड नम्बर, डिस्पले नेम, कार्ड टाईप आदि की जानकारी पढ़ कर Confirm Button पर Click करें।
- इस पेज पर डेविड कार्ड को वेलिडेट करने के लिए दिए गए कैप्चा कोर्ड को भरें और Proceed करें।
- इस पेज पर एक यूनिक यूजर आईडी बनाए जो इस पोर्टल पर किसी और कि ना हो। यूजर आइडी बनाने के लिए नम्बर और अग्रेजी एल्फाबैट का प्रयोग करें। जैसे Ram8793. अन्त में पर Check Availability पर क्लिक करें।
Step 5
Reference Number Generate करना।
- इस पेज पर अपना एक यूनिक पासवर्ड बना कर Confirm कर लें। पासवर्ड बनाते समय नम्बर Alphabet स्पेशल कैरेक्टर जैसे !/$ आदि का जरूर प्रयोग करें।
- इस पेज पर आपको नम्बर Reference Number मिल जाएग जिसे आप कहीं पर लिख लें।
- मोबाईल पर YONO Business App Download कर लें। एप डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है। Here is Link
- जो यूजर आईडी आपने पहले बनाई थी वो यहां पर डालकर को Registration Button दबाएं।
Step 6
Account Activate करना।
- टर्म एंड कंडीशन पढ़ कर Accept पर क्लिक करें।
- दिए गए मोबाइल नम्बर पर Activation Code भेजा जाता है जिसे आपको निचे डालकर Submit पर क्लिक करना है।
- आपकी मोबाइल स्क्रीन पर User Activation Successful का Message आएगा। अब अपना पुनः Username & Password डालकर Login कर सकते है।
Note: किसी भी समस्या के लिए अपनी SBI शाखा से संपर्क करें या ग्राहक सेवा पर कॉल करें।